देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए किया यज्ञ का आयोजन

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

महामारी को परास्त करने को और ज्यादा सावधानी की जरूरतः श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

हरिद्वार, 21 मई। देश को कोरोना के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की कामना को लेकर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विशेष यज्ञ का आयोजन किया। अनुष्ठान में कोरोना से मुक्ति और समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ कोरोना से डटकर जंग लड़ने का संकल्प भी दोहराया गया। गुरुवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में यज्ञ करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत सहित आज पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर आपदा से जूझ रहा है।

भारत प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रहा है। राष्ट्र पर जब जब संकट आया है, ऋषि मुनियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा संत समाज देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो और समस्त देशवासी स्वस्थ हों, हर तरफ खुशहाली व उन्नति हो, देश में सबकुछ पहले जैसा सामान्य हो जाए, ऐसी कामनाओं को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया है। विधि विधान से यज्ञ का आरम्भ कर कोरोना मुक्ति के लिए आहूतियां डाली गई।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारतवासियों में किसी भी आपदा से लड़ने की असामान्य शक्ति है। इसलिए उम्मीद है कि देश बहुत जल्द कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भले ही फिलहाल उत्तराखंड में कोई जिला रेड जोन में शामिल ना हो, लेकिन अब और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि खतरा भी पूरी तरह टला नहीं है। सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि अपनी जिम्मेदारी को समझें और शासन-प्रशासन का सहयोग दें। तभी इस महामारी को परास्त किया जा सकता है। यज्ञ में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *