विडियो :-निराश्रित मरीज का निःशुल्क इलाज कर अस्पताल ने कायम की मानवता की मिसाल

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। आजकल इलाज को लेकर निजी चिकित्सालयों में महंगे इलाज के आरोपों के बीच देशरक्षक तिराहा स्थित आर्यवृत हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने एक निराश्रित का पूरी तरह निःशुल्क इलाज कर मानवता की मिसाल कायम की है। अस्पताल के डा.अखिलेश सिंह ने बताया कि लगभग दस दिन पूर्व कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार एक युवक को लेकर आए थे। लावारिस अवस्था मंें आए युवक के सिर में चोट भी लगी थी।

युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बाद में युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिट्टू निवासी चण्डीघाट के रूप में हुई। युवक के परिवार में कोई नहीं है। पुलिस को भी उसके बारे में अवगत कराया गया है। डा.अखिलेश ने बताया कि पिछले दस दिन से उसका इलाज व देखभाल करने के साथ खाने पीने का खर्च भी अस्पताल की और से उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानवता सबसे धर्म है।

सभी को मानवता दिखाते हुए गरीब निसहायों की मदद करनी चाहिए। डा.सुचित्रा सिंह, डा.दीपक व डा.आशुतोष ने बताया कि समाज में चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है। इसी भावना के साथ अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जाता है। लावारिस हालत मंें अस्पताल आए बिट्टू को सभी इलाज व दवाईयां निःशुल्क दी जा रही हैं। अस्पताल के चिकित्सक, नर्स व स्टाफ के सभी लोग परिवार के सदस्य की तरह बिट्टे का इलाज व देखभाल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *