देवस्थानम् बोर्ड भंग करने का फैसला ऐतिहासिक-रावल शिवप्रकाश

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 6 दिसम्बर। गंगोत्री के रावल शिवप्रकाश ने धामी सरकार द्वारा देवस्थानम् बोर्ड भंग करने पर सरकार का आभार जताया। विवेक विहार कालोनी स्थित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग के कार्यालय पहुंचने पर रावल शिवप्रकाश का डा.गर्ग ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रावल शिवप्रकाश ने कहा कि धार्मिक परंपरांओं एवं मान्यताओं के अनुरूप राज्य सरकार ने कारगर कदम उठाया है।

देवस्थानम् बोर्ड भंग करने से जहां एक और तीर्थ पुरोहित ब्राहमण समाज एवं हक हकुक धारियों को खुशी मिली है। आदि अनादि काल से तीर्थ पुरोहित समाज तीर्थ स्थलों के प्रबंधन व धार्मिक क्रियाकलापों में अपना योगदान देता चला आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम् बोर्ड भंगकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। निश्चित रूप से सरकार को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। रावल शिवप्रकाश ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देवों की नगरी है। देश दुनिया के लोग श्रद्धा के साथ पौराणिक सिद्ध पीठों पर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए पहुंचते हैं।

उन्होंने राज्य सरकार से धार्मिक पर्यटन को अधिक विस्तार देने की बात कही और कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों से ही राज्य की पहचान है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार देवस्थानम् बोर्ड भंग करने का यह फैसला राज्य हित में है। तीर्थ पुरोहित समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए देवस्थानम् बोर्ड को भंग किया। उन्होंने प्रदेश सरकार को आभार जताया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड से विशेष लगाव रखते हैं। तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए अनेकों जनकल्याण्कारी योजनाओं की घोषणा करना लाखों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के समान है।

उन्होंने कहा कि देवस्थानम् बोर्ड भंग करने से हक हकुक धारियों को उनकी धार्मिक मान्यताओं की पुनः प्राप्ति हुई है। वर्षो से तीर्थ पुरोहित समाज मठ मंदिर, पौराणिक सिद्ध पीठों के प्रबंधन व रखरखाव में बेहतर तरीके से अंजाम देता चला आ रहा है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। इस अवसर पर विक्रम सिंह नाचीज, नवीन चौहान, सचिन, अंकित, अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *