देवभूमि की समृद्ध है सांस्कृतिक विरासत : महंत विष्णु दास

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का


गढ़वाल महासभा ने शिव विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में महाकुम्भ पर्व व देव डोलियों के आगमन पर सहयोग करने वाले अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

हरिद्वार, 30 अगस्त। तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था गढ़वाल महासभा ने शिव विश्राम गृह अपर रोड, हरिद्वार में आयोजित समारोह में महाकुम्भ पर्व व देव डोलियों के आगमन पर सहयोग करने वाले अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महंत विष्णुदास जी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। जिस प्रकार अन्य प्रदेशों में अपनी संस्कृति व सभ्यता को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है उसी प्रकार गढ़वाल महासभा प्रदेश की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड देवभूमि है यह हर व हरि का द्वार है। उत्तराखण्ड के कण-कण में देवताओं का वास है ऐसे में प्रत्येक प्रदेशवासी व आने वाले तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों को अपनी संस्कृति से अवगत कराना संस्कृति का संरक्षण करना हम सबका सामूहिक दायित्व है।
गढ़वाल महासभा के संरक्षक महंत अनिल गिरि ने कहा कि गढ़वाल महासभा ने महाकुम्भ के अवसर पर देव डोलियों के स्वागत का विराट कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था की थी अचानक कोविड गाइड लाईन के चलते सूक्ष्म रूप में देव डोलियों का स्वागत किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल, गंगा सभा व सामाजिक संस्थाओं का अपार सहयोग मिला। भविष्य में भव्य रूप में देव डोलियों का स्वागत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गढ़वाल महासभा करेगी।
अध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि गढ़वाल महासभा को समाज के सभी लोगों का सहयोग प्राप्त होता है। उत्तराखण्ड की संस्कृति व संस्कारों को अक्षुण्ण रखते हुए गढ़वाल महासभा सदैव सामाजिक व जनहितकारी कार्यों में अपना योगदान प्रदान करेगी।
इस अवसर पर गढ़वाल महासभा की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
गढ़वाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद गोदियाल, महामंत्री बीडी मंडोलिया, कोषाध्यक्ष जसराम व अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित गणमान्यजनों का स्वागत किया। उसके पश्चात गंगा जी की दिव्य और भव्य वेदोक्त कर्मकांड विधान के द्वारा पूजन अर्चन किया गया। तथा गंगा आरती की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सुनील जोशी, डॉ. सुनील बत्रा, पुरूषोत्तम शर्मा, कुम्भ एसपी डॉ. सुरजीत सिंह पंवार, कुम्भ सीओ प्रकाशचन्द्र देवली, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पूर्व पार्षद सुभाष चन्द, कन्हैया खेवड़िया, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैयर, गोपालकृष्ण बड़ोला, निर्दोष ममगाई, रतनमणि डोभाल, महेश गौड़, ललितेन्द्र नाथ, सोमप्रकाश नैथानी, आर.के. चतुर्वेदी समेत अनेक गणमान्यजनों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रमेश रतूड़ी, श्रीमती सरोज ममगाईं, उर्मिला, सच्चिदानंद भट्ट, सोहनलाल कुकरेती, अनु कोठियाल, भगवान जोशी, दिनेश डोबरियाल, गोपाल तिवारी, भगवती सती, लता पंत, दिनेश सकलानी, सरिता पुरोहित, नागेंद्र पुरोहित, निशा नौटियाल, इंदु बहुखंडी, मनु रावत, प्रतिमा बहुगुणा, सुषमा रावत, रीता चमोली, विमला, डीएस नेगी, डॉ. सोहनलाल बलूनी, डॉ. देवीप्रसाद उनियाल, अरविंद थपलियाल, आरके चतुर्वेदी, प्रमोद डोभाल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *