तनवीर
हरिद्वार, 6 जून। संगम ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भंेट की और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का स्वागत करते हुए जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में प्रशासनिक व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। जनसामान्य की समस्याओं के समाधान की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है। प्रतिवर्ष कई बड़े स्नान पर्वो के अलावा विशाल कांवड़ मेले का आयोजन हरिद्वार में होता है। आगामी माह होने वाले कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों को सभी सुविधाएं उपलबध करायी जाएं।