नगर कोतवाली प्रभारी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमण्डल

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 7 जून। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनधिमण्डल ने नवनियुक्त नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सुनील सेठी ने कहा कि 8 जून से मंदिरों को खोलने की छूट मिलती है तो व्यापारियों को उसका लाभ मिलेगा। लेकिन मंदिरों के आस पास एवं बाजारों में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाए जाने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए जाने के प्रति जागरूक भी करना होगा।

सुनील सेठी ने हरकी पैड़ी पर बढ़ती फक्कड़ों की संख्या पर चिंता जताते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग भी की। जाग्रति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं ज्वालापुर अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय ने संयुक्त रूप से कहा कि आजकल बाजारों में दुकानें खुलने पर बड़ी संख्या में भिखारी बाजारों में आ रहे हैं। जिनमें छोटी उम्र के बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। भीख मांगने के दौरान ये बाजारों में खरीददारी के लिए आने वालों का परेशान करते हैं।

इनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।  खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि मंदिर खुलने पर तीर्थयात्रियों का आवागमन होता है तो इससे व्यापारियों को लाभ होगा। लेकिन सतर्कता व नियमों का पालन किया जाना चाहिए। व्यापारी इसमें हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। प्रतिनिधिमण्डल में जिला मंत्री पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, दीपक पांडेय, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *