गरीब परिवारों को 10 हजार रूपए आर्थिक सहायता देने की मांग की:-देखे विडियो

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 7 जून। जन संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना संकट में आर्थिक दुश्वारियों से जुझ रहे लोगों को राहत देने के लिए स्कूल फीस, बिजली, पानी के बिल तथा बैंक ऋण पर ब्याज माफ करने तथा प्रति परिवार 10 हजार रूपए की नकद आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि देश आज सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। लाॅकडाउन के चलते लाखों परिवारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।

खासतौर पर प्राईवेट कामगार, छोटे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, ट्रैवल्स व्यवसायी, चालक, मालिक तथा दिहाड़ी मजदूरों के सामने कोरोना ने कठिन आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। वर्तमान परिस्थितियों में आम लोगों के लिए स्कूल फीस, बिजली, पानी के बिल तथा बैंक लोन की किश्त चुकाना असंभव हो गया है। ऐसे राहत दिए जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। सरकार को जल्द से जल्द राहत उपायों की घोषणा करनी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता राजेश बादल व जिला अध्यक्ष सुन्दर उपाध्याय ने कहा कि रोजगार नहीं रहने पर लोगों के सामने भूखों मरने की स्थिति पैदा हो गयी है। बेरोजगारी व भूखमरी की इस स्थिति से उभरने में काफी समय लगेगा।

आर्थिक दुश्वारियों के चलते लोग मानसिक तनाव का सामाना भी कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल फीस, बिजली, पानी के बिल तथा ऋण पर ब्याज माफी के साथ प्रत्येक गरीब परिवार को 10 हजार रूपए आर्थिक सहायता तत्काल दी जानी चाहिए। जिससे लोगों का कुछ राहत मिल सके। इस दौरान अनिल ठाकुर, धूम सिंह सैनी, भाऊ जगन्नाथ, विश्वास सक्सेना, नेपाल सिंह, डा.आरके वर्मा, बिजेंद्र शीर्षवाल, राजेंद्र सिंह, एनएन शर्मा, राजकुमार, ठाकुर सतेंद्र वशिष्ठ, कुलदीप अरोड़ा, अमनदीप चैधरी, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *