धूमधाम से मनाया गया दून पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का 15वां स्थापना दिवस

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


आर्थिक अभाव के चलते कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे-सुशील कुमार कोहली
हरिद्वार, 12 अक्तूबर। स्व.सीता देवी कोहली मेमोरियल शिक्षा संस्थान द्वारा स्थापित भूपतवाला कैशाल गली स्थित दून पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए अमेरिका से आए स्व.सीता देवी कोहली मेमोरियल शिक्षा संस्थान अध्यक्ष सुशील कुमार कोहली ने कहा कि आर्थिक अभाव के चलते कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।

इस उद्देश्य को लेकर स्कूल की स्थापना की गयी थी। हर्ष का विषय है कि स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से स्कूल ने बेहतर शिक्षा संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। दिल्ली से आए राकेश भसीन व अनीता भसीन (बब्बल) ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का सबसे अच्छा माध्यम शिक्षा ही हैै।

आदर्श समाज के निर्माण के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। इसलिए सभी अभिभावकों को प्रयास करना चाहिए कि बालिकाओं को भी बालकों के समान शिक्षा व जीवन में आगे बढ़ने के सभी अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि दून पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण, संस्कार व अनुशासन की शिक्षा भी दी जा रही है। जोकि बेहद प्रशंसनीय है।

स्कूल अधीक्षक महेंद्र धस्माना ने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद गतिवधियों का भी निरंतर आयोजन किया जाता है। प्रबंधक वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि स्कूल की स्थापना के उद्देश्य को पूरा करते हुए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को स्कूल में विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने सभी अतिथीयों को स्वागत किया। कार्यक्रम में कक्षा नौ के छात्र आयुष भारती ने देश भक्ति गीत ‘देश मेरे तेरे शान पर सदके‘ प्रस्तुत किया। जबकि कक्षा नौ की छात्राओं वैष्णवी, अक्षरा व इशिका ने दोहों के माध्यम से जीवन में गुरू की महिमा से अवगत कराया। इस अवसर पर ओमप्रकाश बस्सी, सोनिया शर्मा, पूजा, आरती गौड़ पुष्पा प्रजापति, लक्षिता आदि सहित सभी शिक्षकाएं व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *