डा.भीमराव अंबडकर भवन में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 27 नवम्बर। डा.भीमराव अंबेडकर भवन बीएचएल हरिद्वार में संविधान दिवस से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य सुमेर चंद रवि, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सीडीओ दिलीप चंद एवं विशिष्ट अतिथि वन विभाग के पर्सनल आफिसर शीशपाल सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी सुमेर चंद रवि ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान का प्रारूप सरकार को सौंपा गया थ।

डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया गया भारत का संविधान में देश के विकास के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपक्रम लगाने का प्रावधान रखा गया। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण मिलता है। सरकारी उपक्रमों में सम्मानजनक रोजगार मिलने से उनके परिवारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। संविधान में की गयी व्यवस्था के तहत देश उद्योग धंधों की स्थापना की गयी एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रयास शुरू किए गए।

सरकारी उपक्रमों में देश के नौजवानों को रोजगार मिला। देश उन्नति की और अग्रसर हुआ। सुमेर चंद रवि ने कहा संविधान में महिलाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने की भी व्यवस्था की गयी। पूर्व सीडीओ दिलीप चंद आर्य ने कहा कि समाज को कुरीतियों से बचाने के लिए बेटियों का शिक्षित होना जरूरी है। शीशपाल सिंह ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया भारत का संविधान पूरे विश्व में अद्वितीय है।

संविधान में समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए व्यवस्था की गयी है। आज संविधान के कई अनुच्छेदों को समाप्त करने का प्रावधान किया जा रहा है। प्रमोशन में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है। नई भर्ती नहीं की जा रही है। सरकारी उपक्रमों को बंद किया जा रहा है। नौकरियां कम होती जा रही है। डा.भीमराव अंबेडकर भवन बीएचएल के अध्यक्ष अशोक कुमार कटारिया ने कहा कि बीएचएल के अधिकारी कर्मचारी मिलकर डा.भीमराव अंबेडकर के मिशन को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

जिसके तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आश्रम पद्धति स्कूल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय एवं मिलिट्री के स्कूलों में प्रवेश के लिए अभी कथा चार व पांच के बच्चों को फ्री कोचिंग करायी जा रही है। आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों को भी फ्री कोचिंग दी जा रही है। संस्थान से कोचिंग लेने वाले 35 छात्रों का चयन विभिन्न सरकारी उद्योगों, बैंकों एवं रेलवे में हुआ है। सीपी सिंह ने कहा शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का नारा तो सभी देते हैं। लेकिन बीएचईएल में अनुसूचित जाति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा शिक्षा का कार्य बहुत ही सराहनीय है।

मेहनत व लगन से पढ़ाई करने वाले बच्चे परिवार व समाज का नाम रोशन करते हैं। अंबेडकर भवन के सचिव कुलदीप कुमार एवं महामंत्री मनजीत सिंह ने कहा कि डा.अंबेडकर भवन में गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पंचशील जलाकर बुद्ध वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में आरयू प्रसाद, पूर्व एजीएम आरएल व्यास, धनीराम निडर, जगपाल सिंह, जयपाल सिंह, पवन कुमार, सोमपाल सिंह, शेखर कुमार, कृष्ण कुमार, करण पाल सिंह, मोकम सिंह, दीपक कुमार, सुनील कुमार, मेहर सिंह, समर सिंह धाकड़, सतपाल शास्त्री, सुखपाल सिंह, पहल सिंह, सचिन कुमार धावडे, नितिन दाबड़े, अजय कुमार, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन अमित कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *