इएमए टीबी मरीजों का करेगा मुफ्त इलाज-डा.केपीएस चौहान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 अक्तूबर। अलीपुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर मे आयोजित इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु इएमए द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर में 9 अक्टुबर से टीबी मरीजों का फ्री ईलाज किया जायेगा
इसके पूर्व बैठक में इएमए की संरक्षिका स्वर्गीय सुशीला बलूनी तथा राष्ट्रीय सचिव स्वर्गीय डा.ओपी शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक मे उपस्थित चिकित्सकों ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के सन्दर्भ में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आईडीसी द्वारा प्रतिक्षित रिपोर्ट अभी तक जारी नही करने पर रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिपोर्ट शीघ्र जारी कराने व सैंट्रल काउंसिल ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का गठन लोकसभा चुनाव से पूर्व करने की मांग भी की।
बैठक में डा.बी.बी. कुमार, हरबंश सिंह, एस.के.अग्रवाल, ए.पी.अग्रवाल, विजय लक्ष्मी अलखानिया, ऋचा आर्य, संजय मेहता, राशिद अब्बासी, आदेश शर्मा, आफाक अली, अशोक कुशवाहा, उदयभान सिंह, सुरेंद्रपाल, सुरेंद्र कुमार, नरेन्द्र सैनी, शिवांकी कल्याण, लक्ष्मी कुशवाहा, साहिल कश्यप, विक्रम सिंह चैहान, कमलेश शर्मा, सुबोध चौहान आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *