मासिक धर्म के प्रति संकोच का त्याग कर स्वास्थ्य के प्रति सजग बने महिलाएं-डा.दीप्ति टम्टा

Uncategorized
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 13 अप्रैल। बी.एच.ई.एल. अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन एवं डा. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर वन स्थित डा. अम्बेडकर भवन में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर द हाट मांडे मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड 2022 के फाईनल राउंड की प्रतिभागी डा.दीप्ति टम्टा ने जागरूकता अभियान पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में आसपास की महिलाएँ एवं स्कूली बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। डा.दीप्ति टम्टा ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं को संकोच त्याग कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। अन्यथा इस संकोच के परिणाम भयावह हो सकते हैं। बतौर मुख्य अतिथि दर्शना ने कहा कि मासिक धर्म जैसे ज्वलन्त मुद्दे पर इसी तरह जागरूकता अभियान जारी रहना चाहिए एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

डा.दीप्ति टम्टा ने सभी प्रतिभागियों को सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण भी किया।
कार्यक्रम में फोर्टिस इंडिया नई दिल्ली से आयी आई.वी.एफ. चिकित्सकों की टीम ने निसंतान दंपतियों की निःशुल्क जाँच की एवं परामर्श भी दिया। कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक प्रकृति चंद्रा ने किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन, शिक्षा सहभागिता एवं डा.अम्बेडकर भवन की टीम उपस्थित रही एवं कार्यक्रम के आयोजन में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *