डा.रमेश पोखरियाल निशंक को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर किया गंगा का दुग्धाभिषेक

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

विविध प्रतिभा के धनी हैं डा.निशंक-मनोज कुमार गौतम

हरिद्वार, 24 नवंबर। रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज कुमार गौतम ने हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक को लंदन में आयोजित वातायन-यूके सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान से नवाजे जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मनोज कुमार गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान हासिल कर डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने देश व उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है। डा.निशंक एक सफल राजनेता के साथ उच्च कोटि के कवि, लेखक व पत्रकार भी हैं।

विविध प्रतिभा के धनी डा.निशंक ने उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री रहते प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में नई शिक्षा नीति लागू कर देश में शिक्षा को नए आयाम देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मनोज कुमार गौतम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निशंक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार प्राप्त कर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। हरिद्वार के विकास में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कई केंद्रीय योजनाओं को लागू कराकर हरिद्वार की जनता को भी लाभ दिलाने का काम किया।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देकर शिक्षा जगत में नई पहल की है। मनोज कुमार गौतम ने कहा कि रमेश पोखरियाल निशंक अपनी अच्छी लेखनी के माध्यम से प्रदेश ही नहीं देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर रमन कुमार, मुकेश गौतम, अर्पित कुमार, जोगेंद्र राठौर, अमन राठौर, तरूण वर्मा, हिमांशु, शुभम, अंकित, आशीष, राहुल, विजय, नीरज, यासर, राजेश, दीपक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *