ड्रोप रोबाॅल प्रतियोगिता में पदम जीतने वाले विवि के छात्रों को सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 नवम्बर। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दो छात्रों ने हरिद्वार में आयोजित ड्रोप-रॉबॉल राष्ट्रीय चैम्पियशिप मे गोल्ड तथा सिल्वर मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढाया है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे छात्रों को पदमश्री डा.संतोष यादव ने मेंडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र साहिल ने ड्रोप-रॉबॉल के डबल इवेन्ट मे गोल्ड मेडल जीता।

वहीं बीफार्मा दूसरे वर्ष के छात्र विशु प्रजापति ने ड्रोप-रॉबॉल के ट्रिपल इवेन्ट मे सिल्वर मेडल जीता। पदक विजेता छात्र खिलाडियो को सम्मानित करते हुये पदमश्री डा.संतोष यादव ने कहा कि छात्र को खेल मे विजय के स्थान पर जय के लिए प्रयास करना चाहिये। यही भाव खिलाडियों को नकारात्मक विचारों से दूर रखता है। इस अवसर पर प्रभारी डा.अजय मलिक ने भी दोनो छात्रों को बधाई दी।

एसोसिएट प्रोफेसर डा.शिवकुमार चैहान तथा ड्रोप-रॉबॉल कोच सुनील कुमार ने कहा कि खिलाडियों को सफलता मिलने पर अधिक प्रभावित न होकर समभाव बने रहने से कुशलता तथा वैचारिक प्रखरता दोनो का लाभ मिलता है। कुलपति प्रो.सोमदेव शतान्शु, कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो.देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो.एलपी पुरोहित, प्रो. सतेन्द्र राजपूत ने भी बधाई दी। इस अवसर पर डा.अनुज कुमार, कोच दुष्यंत सिंह राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *