अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक ने किया स्कूलों का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 नवम्बर। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक एवं जनपद की प्रभारी अधिकारी सीमा जौनसारी ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया तथा शिक्षकों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए। निदेशक ने पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रों को न पढ़ाने, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी अधीनस्थ अधिकारियो को दिए। निदेशक अकादमिक शोध, प्रशिक्षण एवं जनपद की प्रभारी अधिकारी सीमा जौनसारी ने विकासखंड बहादराबाद के कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

निदेशक सबसे पहले कनखल स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा तथा अपने सामने शिक्षकों से पढ़वाकर देखा। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विद्यालय में साफ सफाई का अभाव तथा मिशन कोशिश एवं विद्या सेतुः के अनुरूप बच्चों को पढ़ाया नहीं जा रहा है। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं सहायक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश उप शिक्षा अधिकारी को दिए।

निदेशक ने इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय नंबर 23, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जगजीतपुर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच जाकर उनका काम देखा तथा विद्यालय अभिलेखों की भी गहनता से पड़ताल की। निदेशक ने शिक्षकों को मेहनत एवं समर्पण से काम करने के निर्देश दिए तथा उपशिक्षा अधिकारी को समय समय पर अनिवार्य रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा।

प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने बताया की निदेशक के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय नंबर 23 एवं कन्या हाईस्कूल दक्ष में अनुपस्थित बच्चों का विवरण सही से दर्ज ना करने के कारण दोनों ही स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जगजीतपुर में भी अभिलेख सही न रखने के कारण स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मोहन बिष्ट, स्टाफ ऑफिसर्स, निदेशालय कार्मिक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *