देखे विडियो:-द्वाराहाट विधायक की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने फंूका सरकार का पुतला

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 22 अगस्त। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन कर द्वाराहाट के भाजपा विधायक की जांच की मांग को लेकर विधायक तथा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा के द्वारहाट  विधायक पर महिला द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोपों पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

आरोप लगाने वाली महिला द्वारा जांच की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार जांच कराने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के सांसदों पर तथा विधायकों पर आरोप लगते रहे हैं।

कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। द्वाराहाट के भाजपा विधायक पर आरोप लगे हैं लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यदि सरकार जांच नहीं कराती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। हाजी नईम कुरैशी तथा हाजी रफी खान ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के विधायकों पर पहले भी महिलाओं द्वारा आरोप लगाए गए हैं। लेकिन सरकार के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

बेटी बचाओ का नारा देने वाले ही उनका शोषण कर रहे हैं।  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि यदि सरकार ने विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की तो युवक कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन करेगी।

इस दौरान धर्मपाल ठेकेदार, बलजीत सिंह, पूर्व विधायक रामयश सिंह, अशोक शर्मा, यशवंत सैनी, विशाल राठौर, ,पार्षद उदयवीर चौहान, रवि कश्यप, पार्षद शहाबुद्दीन, शैलेंद्र एडवोकेट, पार्षद तहसीन अंसारी, शुभम अग्रवाल, पार्षद जफर अब्बासी, कैलाश प्रधान, दिनेश वालिया, बीएस तेजियान, जितेंद्र सिंह, संतोष पांडे, डा.दिनेश पुंडीर, शाहनवाज कुरैशी, पुनीत कुमार, शिव कुमार जोशी, संजय भारद्वाज,सुनील सिंह, वीरेंद्र शर्मा, जगदीप असवाल, मनोज जाटव, अमित चंचल, हरिशंकर प्रसाद, नरेश सेमवाल, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, रईस अब्बासी,दिग्विजय यादव, पंकज नौटियाल, संदीप गौड़, विजय सिंह सैनी, राहुल तेश्वर, अवधेश सैनी, आशीष लाहौरी, नवाज अब्बासी, अभिषेक यादव, रोहित कुमार, नवीन कुमार, धीरज शर्मा, उमाशंकर, हरद्वारी लाल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *