एजुकेशन मिशन आईटीसी सुनहरा कल छात्रों में विज्ञान की जिज्ञासा बढ़ाता है-राव आफाक अली

Education
Spread the love

हरिद्वार, 29 फरवरी। उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़मीरपुर में विज्ञान दिवस मनाया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर, सलेमपुर, गढ़मीरपरु, सीतापुर, राजपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विज्ञान तथा बच्चों के लर्निंग संबंधित माॅडल प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथी जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने प्रथम से कुलदीप प्रजापति, आशा डोभाल, बालकराम, मेघना, गौतम, पूरण जोशी, प्रिया, हरीश, नेहा वर्मा, जुली, नेहा, लक्ष्मी, बसंत, एवं लोकमित्र से कलावती, सबिया कुरैशी व आईटीसी से राहुल एवं नितिन द्वारा किए गए प्रतिभाग को सराहते हुए राव आफाक अली ने कहा कि सुनहरा कल बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा देता है तथा बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है।

सभी स्कूलों के बच्चों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को सराहते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के इस विज्ञान के प्रति रूझान से पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत, पेयजल तथा स्वच्छता जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता आती है। इन्ही चीजों में छात्र अपना सुनहरा कल तथा भविष्य देखते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों से ही देश के भविष्य का निर्माण भी होता है। इसमें समाज के गरीब तबके के छात्र छात्राओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बच्चों का आत्मबल बढ़ता है तथा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। राव आफाक अली ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार करने चाहिए। ताकि बच्चों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने की क्षमता बढ़े। देश को विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षा से ही विज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए शिक्षा विभाग को पहल करनी चाहिए।

इस अवसर पर राव आफाक अली द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित भी किए गए। पुरूस्कार वितरण में एसएमई के अध्यक्ष सरफराज, महावीर सैनी, दिनेश राणा, फईम कुरैशी, कुलदीप प्रजापति, विपिन कुमार, अभिषेक कुमार, कुमकुम, अनुरागिनी चौहान, जुली कुमारी, राजेश कुमार, जिला समन्वयक डा.विश्वबंधु चंदोला, प्रधानाध्यक्ष गढ़मीरपुर सरबरी खातून, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, साधना नेगी, अनीता वर्मा, भरत सिंह, पूजा, आरती, रक्षा, आफिया, दीपाली, इरम, सोनिया, पिंकी, रूकैय्या, शमा, शाहीन, अनीता, कुसुम, शांतनू, आर्यन, सानिया, इकरा आदि छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *