एकता, भाईचारे की मिसाल बनी युवाओं की टीम

Social
Spread the love

अमरीश

पुलिस व प्रशासन के सहयोग से टीम पांबद क्षेत्र में पहुंचा रही मदद

हरिद्वार, 25 अप्रैल। पाबंद क्षेत्र घोषित किए गए पांवधोई, नीलखुदाना व लक्कड़हारान में सुविधाएं पहुंचाने के लिए बनायी गयी हेल्प डेस्क पर तैनात युवाओं की टीम एकता, भाईचारे व सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुटी हुई है। कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद उपनगरी ज्वालापुर के वार्ड 43, 46 व 49 को कनेंटनमेंट जोन घोषित किया गया है। जोन में रह रहे लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रशासन की और से कई प्रबंध किए गए हैं। लोगों की समस्याएं व जरूरतों को जानने व उनका समाधान किए जाने के लिए इलाके में अस्थाई रूप से हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। डेस्क पर फुरकान अंसारी, जावेद, आशु आजम, सागर, ओसामा, तन्मय शर्मा, अनिकेत शर्मा, अंकित शर्मा, राहुल, सचिन आदि युवा चौबीस घंटे सेवांए दे रहे हैं।

कोरोना के खतरे की वजह से पाबंद क्षेत्र में रह रहे लोग अपनी जरूरतों के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। ऐसे में हेल्प डेस्क ही लोगों की मदद का जरिया बनी हुई है। इसके लिए प्रशासन की ओर से मोबाईल नंबर भी जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर आने वाली काॅल को युवाओं की टीम रिसीव करती है और प्रशासन की मदद से लोगों तक सहायता पहुंचाती है। फुरकान अंसारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूरी टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत माॅस्क, दस्ताने, सेनेटाइजर, फीस शील्ड आदि जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। फुरकान अंसारी ने बताया कि सेंटर पर आने वाली काॅल पर लोगों तक दूध, सब्जी, गैस, दवाएं, राशन आदि जरूरी वस्तुएं पुलिस व प्रशासन की मदद पहुंचायी जा रही है। बैंको से पैसे निकालने में भी लोगों की मदद की जा रही है।

आधार लिंक कराना आदि समस्याओं का निस्तारण भी टीम करा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दैनिक आधार पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, फल, सब्जी आदि की ठेली लगाकर गुजर बसर करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से इनकी मदद की जा रही है। लेकिन युवाओं की टीम भी समाज के सक्षम लोगों के सहयोग से राशन, दूध, सब्जी आदि पहुंचाकर सेवा कर रही है। सेवा के इस कार्य में अनीस ठेकेदार, शादाब सलमानी आदि सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं। राहुल व सचिन ने कहा कि सेवा को कर्तव्य समझकर समस्याओं का सामना कर रहे लोगों की मदद की जा रही है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *