विडियो :-इलेक्ट्रोहोम्यापैथी मेडिकल एसोसिएशन ने स्थापित की कैंसर रिसर्च यूनिट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कैंसर के उपचार मे इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का कोई विकल्प नहीं-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार, 27 फरवरी। बाला जी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में ईएमए द्वारा अधिकृत कैंसर रिसर्च सेंटर यूनिट की स्थापना की गयी। जिसका उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के प्रतिनिधी मुकेश कौशिक, बायोम फार्मा की कैंसर रिसर्च यूनिट के डायरेक्टर डा.नीलेश थावरे, ईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान, पार्षद पिंकी चौधरी, पार्षद सपना शर्मा, विधायक आदेश चौहान के प्रतिनिधि एवं पार्षद विनीत चौहान, समाज सेवी एवं प्रदेश भाजपा सदस्य डा.विशाल गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री डा.एनएस ताकुली, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान, इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा.वीएल अलखनिया, ईएमए के लीगल एडवाइजर कुशल पाल सिंह चौहान ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया।


इस अवसर पर डा.केपीएस चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में यह पहला इलेक्ट्रोहोम्योपैथी कैंसर रिसर्च सेंटर खुला है।जिसमें शरीर के किसी भी भाग में रसोली, ट्यूमर, पथरी, कैंसर के मरीजों का उपचार बिना सर्जरी के इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधीयों से करने के साथ रिसर्च कार्य किया जायेगा।

डा.चौहान ने कहा कि कैंसर के उपचार मे इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का कोई विकल्प नहीं है तथा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा अधिक कारगर एवं सुरक्षित है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में स्थापित किए गए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी कैंसर रिसर्च सेंटर यूनिट का लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलेगा और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से मृत्यु दर मे कमी आयेगी।

बायोम फार्मा कैंसर रिसर्च यूनिट के डायरेक्टर डा.नीलेश थावरे ने कहा कि कैंसर से डरना नहीं चाहिए, कैंसर का इलाज संभव है। कैंसर में शरीर की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि होकर रसोली या ट्यूमर बन जाता है। शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन, तिल मस्से के आकार या रंग मे परिवर्तन, ना भरने वाला घाव नासूर, लगातार बुखार या वजन में कमी, चार सप्ताह से अधिक समय तक अकारण दर्द या टीस होना आदि कैंसर होने का संकेत होता है।

इस अवसर पर अविनेश कौशिक, डा.एसपी चमोली, विजय साहनी, घनश्याम यादव, हरिसिंह शेखावत, एड.शिव कुमार शर्मा, बीबी कुमार, एमटी अंसारी, दीपक चौहान, नवीन चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *