परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, उत्साहित छात्र

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


जनपद हरिद्वार में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी,
सिटी कॉडिनेटर डा0 अनुपम जग्गा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को जोड़ने की अपील।

हरिद्वार जनपद के सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर एवं डीपीएस रानीपुर प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा ने एक बैठक में जनपद के सभी सीबीएसई संबद्ध विद्यालयो के प्रधानाचायों की कल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पांचवे संस्करण के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों को जोड़ने के लिए व्यापक प्रबंधों पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय अपनी अपनी वेबसाईट एवं सोशलमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का लिंक अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का प्रबंध करें तथा विद्यालयों में भी प्रोजेक्टर, टी0वी0 सेट्स पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करें
उन्होंने बताया कि हम सभी देश में करोना संक्रमण के कारण परोक्ष रूप से पठन पाठन में लम्बी अवधि से संघर्ष कर रहें है तथा सभी विद्यालयों ने अपनी ओर से प्रतिकूल परिस्थियों में भी शिक्षण प्रणाली को ऑनलाईन एवं अन्य माध्यमों से शिक्षण कार्यो को सुचारु रूप से चलाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सराहनीय प्रयास किए है।

ऐसे में हमारे यशस्वि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अवश्य ही बच्चों को तनावरहित होकर परीक्षा देने, उनका उत्साह बढ़ाने तथा उनका मार्गदर्शन करने में अति सहायक सिद्ध होगी। उन्होनंे जनपद के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो को शुभकामनाएँ देते हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अधिक अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *