उत्कृष्ट सैन्य रणनीतिकार सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए भारी क्षति-महेश प्रताप राणा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 10 दिसम्बर। शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश प्रताप राणा के कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने विमान हादसे का शिकार हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि व सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश सेवा में उनके योगदान को स्मरण किया
हादसे का शिकार हुए सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए किये गए जनरल बिपिन रावत के त्याग ओर संघर्ष को देश सदा रखेगा। वीर सैनिक, निडर योद्धा, नेतृत्व क्षमता के धनी तथा उत्कृष्ट सैन्य रणनीतिकार जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए भारी क्षति है। देश सेवा में उनके योगदान को देखते हुए सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए

भारत की जनता उनके बलिदान की सदैव ऋणी रहेगी। ईश्वर जनरल बिपिन रावत सहित सभी सैन्य अधिकारियों की आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक उपाध्याय, मनीराम बागड़ी, राजेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू बाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, एलएस रावत, आरएसएल बघेल, सत्यपाल शास्त्री, जीएस रावत, शिवरत शर्मा, अमित सिंह तेजियान, सतेन्द्र वर्मा, रोनी कश्यप, प्रीतम सिंह बर्मन, हरजीत सिंह, जान मोह्हमद अंसारी, सतीश कुमार, सत्यशील, आरएस अश्थाना, आरके शर्मा, नितीश कुमार, चन्द्र शेखर, संदीप, शरत चंद, वेदांत उपाध्याय, एसपी मौर्या, लाल सिंह, अमित गोगना, ओपी शुक्ल, गुरमीत सिंह, सना खान, अंजना दुबे, सुमित, आर्यन वर्मा, दीपक चैधरी, लक्ष्य पटेल, मुकुल पटेल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *