अमेरिकन फाउंडेशन देगी लघु व्यापारियों के बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 2 मई। लघु व्यापार एसोसिएशन के संयोजन में अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा वेंडिंग जोन प्रांगण में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के माध्यम से अमेरिकन फाउंडेशन की ट्रेनिंग प्रोजेक्ट मैनेजर नेहा भारद्वाज, प्रोजेक्ट एसोसिएट आकाश चैधरी ने लघु व्यापारियों के बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने तथा लघु व्यापारियों को बेसिक, एडवांस एक्सेल और टेली कोर्स की जानकारी के साथ महिला स्ट्रीट वेंडर्स को मेक इन इंडिया कौशल विकास की जानकारी के साथ बैंकों से लोन व लेनदेन आदि करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कंप्यूटर ट्रेनिंग के माध्यम से मुख्य धारा में लाने के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा अमेरिका फाउंडेशन के माध्यम से प्रथम चरण में हरिद्वार के 100 लघु व्यापारी परिवारों को सम्मलित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया योजना के माध्यम से केंद्र और राज्य पर्यटन विभाग द्वारा धर्म नगरी हरिद्वार में अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन, रेडीमेड वेंडिंग जोन, फुटकर फ्रूट सब्जी वेंडिंग जोन, मैकेनिकल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि कंप्यूटर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के उपरांत प्राइवेट व सरकारी नौकरियों में रेडी पटरी के लघु व्यापारी के बच्चों को आरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा शीघ्र ही अमेरिका फाउंडेशन द्वारा विवेक विहार में ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जा रहा है। ट्रेनिंग सेंटर में प्राथमिकता के आधार पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के बच्चों को तकनीकी व कंप्यूटर शिक्षा की शिक्षा अर्जित करने की इस मोहिम में पूर्ण सहयोग किए जाएंगे

। गोष्ठी में अमेरिका फाउंडेशन की और से लबीर चैधरी, सरदार जसप्रीत सिंह, लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, धर्मपाल सिंह, मनीष शर्मा, सुनील कुकरेती, कमल सिंह, लालचंद गुप्ता, विकास सक्सेना, प्रद्युमन सिंह, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार, पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, सुनीता चैहान, मंजू पाल, सीमा देवी, ईश्वरी देवी, पुष्पा दास, नम्रता सरकार, सुमन गुप्ता, आशा देवी, तस्लीम, नईम सलमानी, आजम अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *