श्रमिक हितों को लेकर हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के साथ एकजुट हुई पांच भेल श्रमिक यूनियन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 सितम्बर। भेल की हीप एवं सीएफएफपी की श्रमिक यूनियनों की और से सेक्टर-1 में आयोजित सभा में नेशनल फ्रंट ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन से संबद्ध हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन को समर्थन देने का ऐलान किया गया। सभा में सैकड़ों भेल श्रमिक शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुये हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि यूनियनों के समर्थन से भेल मजदूरों की ताकत बढ़ेगी व भेल प्रबंधन से मजदूरों की ज्वलंत मांगों का निराकरण कराया जायेगा।

ऑल इण्डिया भेल इम्पाईज यूनियन ( ऐबू) हीप एवं सीएफएफपी के अध्यक्ष कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि निफ्टू एवं ऐबू यूनियन के एक साथ आने से भेल की संयुक्त समिति में निफ्टू का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। जिससे भेल कॉरपोरेट स्तर से सम्बन्धित मजदूरों की समस्याओं को समाधान अति शीघ्र कराया जा सकेगा। सीएफएफपी श्रमिक यूनियन के महामंत्री सचिन चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उपनगरी में भेल प्रबन्धन की नाकामी के कारण चोरी की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है।

सैकड़ों क्वार्टरों में बिजली के पंखे, विद्युत उपकरण, नल, दरवाजे आदि तथा सेक्टर 2 व 4 की डिस्पेंसरी और सुपरवाईजर हॉस्टल में भी लाखों की चोरी हो चुकी है। भेल प्रबन्धन चोरी की घटनाओं को रोकने में पूर्णतया असफल रही है। महामंत्री राजकुमार ने कहा कि प्रबन्धन भेल हॉस्पिटल को पीपीपी मोड में एक तरफा करना चाहती है। यूनियन्स किसी भी कीमत पर भेल हॉस्पीटल को पीपीपी मोड में नहीं जाने देंगे। सेन्ट्रल फॉउण्ड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन के महामंत्री डीके दास ने कहा कि भेल उपनगरी की सड़कों का बहुत बुरा हाल है, सभी सड़कें टूटी व गड्डों से भरी हुई है। यदि प्रबन्धन ने जल्द सड़कों का निर्माण नहीं कराया तो सभी यूनियन्स प्रबन्धन के विरोध में आंदोलन करेंगी।

सभा में विकास सिंह, रवि कश्यप, कुमुद श्रीवास्तव, मार्कण्डेय सिंह, गगन वर्मा, वीरेंद्र भदौरिया, प्रदीप सैनी, हरिनारायण त्रिपाठी, अवतार सिंह, अमित गोगना, सचिन चैहान, किरपाल सिंह, ललित सैनी, हरद्वारी लाल, रवि कश्यप, जगत सिंह रावत, राजकुमार, राकेश मालवीय, अतुल मिश्रा, हरभजन सिंह, नवीन गिरी, मोहित, दीपक राय, हरिहर प्रसाद, रविन्द्र गिल, राजकुमार प्रजापति, विकास परीडा, नीरज कुमार, दुर्गा पांडा, अजय कुमार, जयशंकर सिंह, डीके दास, बीजी शुक्ला, प्रहलाद चैहान, जागेश पाल, सलीम, बलवीर सिंह रावत, अरविन्द मावी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, ओमप्रकाश मीना, पीके वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, विपिन कुमार, नरेश कुमार, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्र गुप्ता, अमरजीत सिंह, चंदनदेव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जयप्रकाश राय, बाबू लाल, अनिल यादव आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *