पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ ने लांच किया गंगा संग रविदास फिल्म का पोस्टर लांच

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 30 अप्रैल। सरस एंटरटेनमेंट, सत्या ऑनलाइन प्रोडक्शन और माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म गंगा संग रविदास का पोस्टर प्रोमो मुख्य अतिथी रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ व अन्य अतिथीयों ने लांच किया। 3 मई से सिनेमा हाल में लोग फिल्म देख सकेंगे। पिक्चर हालों में देख पाएंगे। पोस्टर प्रोम लांच किए जाने के अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिल्म के प्रोडूसर व अन्य लोग भी शामिल रहे। फिल्म के निर्माता उत्तराखंड फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश मालगुड़ी, पुरुषोत्तम शर्मा और राकेश धामी। फिल्म के निर्देशन शब्बीर सैय्यद ने किया है। फिल्म में तकनीकी निर्देशन राज नेगी ने किया।
संत रविदास के जीवन पर बनी फिल्म में उनकी जीवनी को दर्शाने की कोशिश की गयी ह।ै फिल्म पूरी शूंिटंग हरिद्वार में गंगा किनारे की गयी है। फिल्म के अधिकतर कलाकार उत्तराखंड के हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजेश मालगुडी, संदीप मोहन, पुरुषोत्तम शर्मा, मंजू सिंह, राज नेगी, मुकेश घनशाला, पूनम सकलानी, नवल किशोर, मानसी मगरी, पुरुषोत्तम जेठुड़, आनंद राना, अमित शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, अक्षय कुमार, दीपक ब्यास आदि लोग हैं।
प्रोडयूसर पुरूषोत्त्म शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में शुरू किए फिल्म के निर्माण के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कभी कोरोना, कभी अनुमति कभी कुछ और समस्यांए आती रही। लेकिन दृढ निश्चय के आगे सफलता ने भी समर्पण कर दिया। 3 मई को हरिद्वार के वेव सिनेमा, रूड़की और सहारनपुर के आरआर सिनेमा में लोग फिल्म देख सकेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों में भी फिल्म को रिलीज किया जायेगा। इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ ने बताया कि फिल्म की कहानी उन्होंने लिखी है। वह इस फिल्म को एक अभियान के तहत ले जाना चाहते हैं। जिससे युवा पीढ़ी जान सके कि संत रविदास कौन थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ददूरदर्शन पर जय-जय रविदास नाम से 226 एपिसोड का सीरियल आने वाला है। इसको यूएसआर प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इस दौरान अनिता भारती, राजेश मालगुडी, सुधांशु वत्स, संजय महाराज, पहलवान बाबा, उत्तराखंडी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता बलदेव राणा, फिल्म मेकर अशोक चैहान, आशु, विशाल गर्ग, राकेश राजगुरु, अमित शर्मा, पूनम सकलानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *