सेवा रत्न से सम्मानित किए गए लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 30 अप्रैल। आम उपभोक्ताओं व जन समस्याओं के निराकरण में उत्कृष्ट योगदान पर अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण विचार संस्था द्वारा लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा को सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। सेवा रत्न से सम्मानित किए जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना के संयोजन में संजय चोपड़ा को अंग वस्त्र व पटका पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम उपभोक्ताओं की बात कहने के लिए एक सक्रिय संगठन की आवश्यकता है। ताकि आम उपभोक्ताओं को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना ने कहा कि संजय चोपड़ा को सेवा रत्न से सम्मानित किए जाने से धर्मनगरी हरिद्वार का मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा नियामक आयोग की सिफारिश पर बिजली दरों में वृद्धि की जा रही है। जोकि न्याय संगत नहीं है। विद्युत नियामक आयोग को जनपद हरिद्वार में भी जनसुनवाई के साथ परिचर्चा करनी चाहिए।
स्वागत करने वालों में धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति चंद्रप्रकाश शर्मा, मोहित गर्ग, किशन अरोड़ा, अजय कुमार कश्यप, विशाल सिंह, जीप यूनियन के धर्मपाल सिंह, लघु व्यापार संगठन के महामंत्री मनोज मंडल, ऑटो रिक्शा यूनियन के नंदकिशोर, चंदन सिंह रावत, जयसिंह, अवधेश कोटियाल, सुंदरलाल राजपूत, राधेश्याम रतूड़ी, हेमंत कुमार, संजय बंसल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *