तनवीर
हरिद्वार, 3 अप्रैल। खन्ना नगर स्थित प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों का स्वास्थय परीक्षण कर परामर्श दिया गया। अस्पताल संचालक वरिष्ठ स्त्री एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डा.संध्या शर्मा ने बताया कि जीवन में सफलता के लिए बेहतर स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। व्यस्त दिनचर्या और बदलती जीवन शैली की वजह से लोग कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुराग रावत, न्यूरो सर्जन डा.तेजेश मिश्रा, नेफ्रोलॉजी डा.विकास चन्देल, यूरोलॉजिस्ट डा.राजीव सरपाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा.पंकज कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.संदीप चैधरी ने दौ सौ से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर परामर्श दिया। डा.संध्या शर्मा ने बताया कि जनहित में अस्पताल की और से आगे भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा। करेगा। उन्होंने बताया कैम्प में लोगो को रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और सीटी स्केन में छूट भी दी जायेगी।