गंदगी की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है ज्वालापुरवासी : गुलफाम पीरजी

Haridwar News
Spread the love


गौरव रसिक

हरिद्वार, 13 फरवरी। भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल के मंत्री गुलफाम पीरजी ने उपनगरी ज्वालापुर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि बकरा मार्किट भेल से निकलने वाला गंदे नाले में कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं। नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा नाले की सफाई व्यवस्था को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवर चौक होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

कांग्रेसी पार्षद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मौहल्ला तेलीयान व बकरा मार्किट के निवासी संक्रमण रोगों की चपेट में आ रहे हैं। मेयर अनीता शर्मा सफाई व्यवस्था को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। सफाई कर्मचारियों की तैनाती वार्ड में नहीं की जा रही है। रोजमर्रा होने वाली सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं लेकिन कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है।

शाहरूख गौड़ व रिसायत गौड़ ने चेतवानी देते हुए कहा कि बकरा मार्किट के नाले की जल्द सफाई नहीं करायी गयी तो मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ आन्दोलन चलाया जायेगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट कर उपनगरी ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *