जलभराव के लिए मेयर जिम्मेदार-सुनीता शर्मा

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 1 अगस्त। शुक्रवार की रात हुई भारी बरसात में उत्तरी हरिद्वार के शिव नगर, रानी गली, गंगोत्री विहार आदि कॉलोनियों में घरों में पानी भरने पर क्षेत्रीय पार्षद सुनीता शर्मा ने घर घर जाकर लोगों का हाल पूछा और हरसंभवल मदद आश्वासन दिया है। पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से वार्ता कर जिन परिवारों को नुकसान उठाना पड़ा है उन्हें आर्थिक सहायता दिलायी जाएगी। कालोनियों में जलभराव से हुए नुकसान के लिए मेयर को जिम्मेदार ठहराते हुए सुनीता शर्मा ने कहा कि मेयर की नाकामी पूरे क्षेत्र को जलभराव से नुकसान उठाना पड़ा है।

उनके द्वारा बोर्ड बैठक में नाला सफाई के मुद्दे को बार बार उठाया गया। बैठक में बात रखने के बावजूद मेयर भाजपा पार्षदों के क्षेत्र में कोई काम नहीं करा रही हैं। भाजपा पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि बरसात से पहले नाले साफ हो जाते तो इलाके में जलभराव नहीं होता। ऊंचाई पर होने के बावजूद शिवनगर में घरों, दुकानों में घुसे बरसाती पानी की वजह से भारी नुकसान हुआ है।

मेयर अनीता शर्मा को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। जनता ने उन्हें मेयर बनाया है तो जनता की सेवा भी करें। सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप करना ठीक बात नहीं है। मेयर निगम की अध्यक्ष है उन्हें सफाई को लेकर बहुत चिंतित रहना चाहिए। जनसमस्याओं के प्रति लापरवाही बरत रही मेयर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *