गंगा घाटों पर नशाखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया

Crime
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 25 जून। कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के उपरांत अनलॉक में अन्य राज्यों हरियाणा, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, पंजाब इत्यादि राज्यो से आने वाले तीर्थ यात्रियों का सिलसिला धर्मनगरी हरिद्वार में जारी है। वहीं कुछ ऐसे शरारती तत्व भी है जो धर्मनगरी हरिद्वार में मौज मस्ती व नशाखोरी की बदनीयती से आकर धर्मनगरी हरिद्वार की धार्मिक परंपराओं व तीर्थ की मर्यादा का उल्लंघन कर सरेआम गंगा किनारे शराब परोसते व पीते देखे जा सकते हैं। सार्वजनिक तौर पर गंगा किनारे नशाखोरी के खिलाफ तीर्थ की मर्यादा बनाये रखने को लेकर जन जागरण अभियान चलाते पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने हरियाणा से आये 6 लोगो को

सरेआम बियर पीने व नशाखोरी के खिलाफ जमकर लताड़ा। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा अनलॉक में अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री अपने पूर्वजों की अस्थि विसर्जन के लिए आ रहे हैं। वहीं कुछ उत्पाती धर्म की दुहाई देने वाले कुकर्मी तीर्थो की मर्यादा पर बट्टा लगा रहे हैं। जबकि हरिद्वार में नगर निगम के बायलाॅज के हिसाब से हरिद्वार पूर्ण रूप से सार्वजनिक तौर पर नशा प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में शराब, अंडा, मांस इत्यादि हिन्दू धर्म को प्रभावित करने वाली अन्य गतिविधियों को अंग्रेजी हुकूमत के दौरान ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। इसके बावजूद आये दिन गंगा किनारे शराब पीते हुए देखे जाने की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चोपड़ा ने शासन- प्रशासन से मांग की तीर्थ की मर्यादा बरकरार रहे और धर्म प्रेमियों की आस्था पर कुठाराघात ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को गश्त व सर्च अभियान चलाने चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *