विडियो :नारकीय जीवन जी रहे लोधामंडी निवासी-उज्जवल पंडित

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 जनवरी। रानीपुर विधानसभा के लोधामंडी स्थित पीठबाजार से निकलने वाले बड़े गंदे नाले की नियमित सफाई नहीं होने पर भाजपा के युवा नेता उज्जवल पंडित ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को नाले में भरे कूड़े को दिखाते हुए नाराजगी जतायी। उज्ज्वल पंडित ने कहा कि पचास हजार की आबादी क्षेत्र से यह गंदा नाला निकल रहा है।

रिहाईशी क्षेत्र से नाला निकलने के कारण नाले की दुर्गन्ध आसपास के निवासियों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है। नाले में कूड़ा भरा पड़ा हुआ है। नाले की सफाई नहीं होने से लोधा मण्डी के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नाले में नालियों का गंदा पानी जाता है। लेकिन कूड़े की सफाई नहीं होने से नाला कूड़े से भर गया है। उज्जवल पंडित ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा राजनैतिक महत्वकांक्षाओं को लेकर मात्र बयानबाजी करती हैं। मेयर पति अशोक शर्मा हरिद्वार के नालों में तो सफाई करने के लिए उतर जाते है। लेकिन ज्वालापुर के नालों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।

नाले से उठने वाली दुर्गन्ध संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रही है। लोग बीमार हो रहे हैं। सफाई व्यवस्था बदहाल है। रानीपुर विधानसभा की जनसमस्याओं का निराकरण ना होना प्रतिनिधियों के कार्यो पर सवाल खड़े कर रहा है। उज्जवल पंडित ने कहा कि यह गंदा नाला पुराने समय से भेल की ओर से उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न रिहाईशी क्षेत्रों से निकल रहा है। कई बार नाले की गंदगी से कई वार्ड वासी परेशान हो चुके हैं। क्षेत्रनिवासी बार बार नाले की सफाई करने की मांग करते चले आ रहे हैं।

लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा मात्र आश्वासन देकर टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर की जनसमस्याओं की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि तीन दिन में नाले की सफाई नहीं हुई तो जनांदोलन किया जाएगा। नाराजगी जताने वालों में दिनेश प्रजापति, रजत झा, हर्ष पंडित, सन्नी आदि शामिल रहे।
फोटो नं.8-नाले की गंदगी पर रोष व्यक्त करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *