घरों में करंट आने सहमे लोग

Haridwar News
Spread the love

प्रमोद गिरि

हरिद्वार, 10 दिसंबर। भूपतवाला क्षेत्र की मुखिया गली मे कई घरों की दीवारों, फर्श व गलियों में अचानक तेज करंट आने से अफरातफरी मच गयी व लोग घरों से बाहर निकल आये। विदित हो इससे पहले भूपतवाला की गायत्री विहार कालोनी मे भी कई दिन पूर्व अंडरग्राउंड बिजली लाइन चालू कर दी गयी थी, तभी से करंट आने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा ठेकेदार से की जा रही थी। परंतु ठेकेदार लगातार टालमटोली कर रहा था। भूपतवाला की मुखिया गली मे भूमिगत विद्युत लाइन का मीटर लगाने के बाद तेजी से दीवार और फर्श में करंट आने से लोगों मे दहशत का माहौल पैदा हो गया।

कांग्रेस नेता तरुण सैनी ने बताया कि करंट आने की समस्या कई दिनों से बनी हुई थी। अचानक कई लोगों को तेज झटके लगने से दहशत फैल गयी। करंट इतना तेज था कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय निवासी कांग्रेस नेता तरुण सैनी, कमलेश शर्मा, मदन सैनी आदि ने बताया कि जब से क्षेत्र मे भूमिगत विद्युत लाइन डाली जा रही है।

तभी से अनियमितता व मानक अनुरूप कार्य न होने की शिकायत कर रहे हैं। परंतु कोई सुनवाई नही हो रही है। कोई इंजीनियर कार्य देखने तक नही आया। पूरा कार्य अनट्रेंड लेबर द्वारा किया गया है। जिस कारण अनेक घर करंट की चपेट में आ रहे है। भूमिगत विद्युत लाइन के कार्य मे लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *