’घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री से बना रहे बिजली के अर्थिंग चैंबर-संजय त्रिवाल’

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 5 सितम्बर। पावर कॉरपोरेशन भूमिगत परियोजना के तहत  कंपनी द्वारा अपर रोड़ पर बनाए जा रहे अर्थिंग के चेंबर में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। गोरखनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि बिजली विभाग के इंजीनियर व सुपरवाइजर की देख रेख में ये घटिया सामग्री लगाई जा रही थी। स्थानीय व्यापारियों ने विरोध कर काम रुकवा दिया। संजय त्रिवाल ने मौके पर पहुंच हालात देख अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे इंजीनियर जितेन्द्र ने सामग्री का निरीक्षण किया व कहा कि अच्छी सामग्री का उपयोग किया जाएगा।

वरिष्ठ व्यापारी नेता नीरज सिंघल ने बताया कि कंपनी की ओर से छोटे चेंबर बनाए जा रहे हैं। इनके निर्माण में सूखी और खराब गुणवत्ता की ईंटें, सीमेंट व बजरी का उपयोग किया जा रहा था। इस पर व्यापारियों ने मौके पर पहुंच इसका विरोध किया और मजदूरों को काम बंद करने को कहा। सूचना पर गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा इस तरह की लापरवाही नहीं देखी जाएगी। जल्द ही इस पर सही कार्य नहीं हुआ तो बडा़ आन्दोलन करने की चेतावनी दी। विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय व्यापारी अतुल चैहान, अंकुर सक्सेना, सागर सक्सैना, गोपाल दास, बाबू, सौरव मिश्रा, दिनेश कुरेजा, राजेन्द्र जैन कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *