सखियों से मिली नई ऊर्जा और उत्साह-रश्मि झा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 4 मई। सखी बहिनपा मैथिलीनी समूह हरिद्वार इकाई की सखियों ने रश्मि सखी को अक्षिता ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन अवसर पर पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह हरिद्वार इकाई की संयोजक प्रीति ठाकुर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से निकलकर रश्मि सखी ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया हैं।

सभी सखियां इसका स्वागत करती है। रश्मि सखी ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच एक नया रास्ता अख्तियार कर स्वयं के साथ अपने परिवार को भी आर्थिक रूप मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने अपने साथ दूसरों को भी नई सीख दी है। पिंकी झा ने कहा कि बच्चों के साथ परिवार के बुजुर्गों की देखभाल करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में दोनों ही भूमिकाओं का सफल निर्वहन करने के उपरांत एक नए कार्य का शुभारंभ करना अत्यंत प्रशंसनीय है। किरण झा ने कहा कि मिथिला की महिलाएं मानसिक रूप से काफी मजबूत होती हैं और चुनौतियों के साथ लड़ने में विश्वास करती है।

हालात को अनुकूल बना कर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करना मिथिला की महिलाओं की पहचान है। इसी कड़ी में रश्मि सखी ने भी एक नया इतिहास लिखा है। रश्मि झा ने ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन आयी किशोरी झा, मुन्नी झा, प्रीति ठाकुर सहित सभी साथियों का आभार जताते हुए कहा कि सभी सदस्यों ने उन्हें नया कार्य करने के लिए आत्मबल दिया। जिसके चलते उन्होंने आज ब्यूटी पार्लर शुरू कर सफलता प्राप्त की। इसके पूर्व पारिवारिक उलझनों के बीच वे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही थी, लेकिन सखी बहिनपा मैथिलिनी समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में नया बदलाव आया है। अब वे अपने सभी कार्य दोगुने जोश और उत्साह के साथ पूर्ण करती हैं।

इसके साथ ही सखियों के बीच उल्लास पूर्ण वातावरण से नई ऊर्जा प्राप्त करती है। इस मौके पर मोनी ठाकुर मुन्नी झा, किरण झा, वाणी झा, किशोरी झा सहित अन्य सखियों ने रश्मि सखी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *