गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आॕर्गेनाइजेशन का वार्षिकोत्सव आयोजित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 नवम्बर। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आॅर्गेनाइजेशन हरिद्वार शाखा का 19वां वार्षिकोत्सव भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण एवं उपकोषाधिकारी मनमोहन सिंह ने कहा कि वरिष्ठ जनों के सम्मान व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर हैं।

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पेंशनर्स उनसे मुलाकात कर अवगत करा सकते हैं। समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आॅर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष रोहिताश कुंवर ने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत पेशन ही आय का मुख्य साधन रह जाता है। उन्होंने कहा कि पेशनर्स को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है। समय समय पर सरकार एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।

इस दौरान संगठन की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर एसएमजेएन कालेज के पूर्व प्राचार्य एसएस जायसवाल, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जेएस जैन, उद्योगपति यूसी जैन, संगठन की मुख्य संरक्षक ब्रिजेश रानी व ब्रजभूषण अगवाल, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, सतीश चंद्र शर्मा, आरडी अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुभाष, एसके गर्ग, एमके अग्रवाल सहित दौ सौ से अधिक सदस्य सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *