विडियो :-राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज कराये गये झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए-इसरार अहमद

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 25 मार्च। सलमानी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व पार्षद इसरार अहमद ने उन पर लग रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए इसरार अहमद ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए विपक्षीयों द्वारा गबन व संपत्ति पर कब्जा करने जैसे निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। इसरार अहमद ने कहा कि इसके खिलाफ वे जल्द ही कोर्ट में मानहानि का केस दायर करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में सलमानी वेलफेयर सोसायटी को रजिस्ट्रर्ड कराया गया था। लेकिन 2017 में विवाद होने पर पुलिस ने आठ लोगों की एक कमेटी का गठन किया था।

इसके बाद उन्होंने आय-व्यय के ब्यौरे से हित पूरा हिसाब किताब कमेटी को सौंप दिया था। इसके बाद से कमेटी ही सोसायटी का संचालन कर रही है। जबकि कमेटी का गठन केवल तीन महीने के लिए किया गया था। लेकिन इसके बाद हुए पार्षद चुनाव में हार से बौखलाए उनके प्रतिद्वंदी नसीम सलमानी उनकी छवि खराब करने के लिए सोसायटी का धन गबन करने व संपत्ति खुर्दबुर्द करने जैसे तरह तरह के झूठे और मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।

जबकि उन्होंने पूरा हिसाब किताब कमेटी को सौंप दिया था। अब यह कमेटी का दायित्व था कि वह हिसाब किताब की जानकारी संबंधित विभाग व कमेटी का गठन करने वाली पुलिस को देती। लेकिन कमेटी ने अपने इस दायित्व का पालन नहीं किया। समाज के हितों के लिए गठिन सोसायटी का राजनीतिक हथियार के तौर इस्तेमाल किया जा रहा है।

गलत तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ झूठा मुकद्मा दर्ज करा दिया गया। मुकद्मा दर्ज करने से पहले तथ्यों की सही तरह जांच तक नहीं की गयी। गलत तथ्यों के आधार पर दर्ज कराए गए मुकद्मे को तुरंत वापस लिया जाए। इसरार अहमद ने कहा कि वे नगर निगम बोर्ड में वार्ड 41 से निर्वाचित पार्षद हैं। उनकी सदस्यता समाप्त होने के आदेश जारी होने जैसी भ्रामक खबरें प्रचारित की गयी।

जिससे उन्हें बेहद मानसिक कष्ट क सामना करना पड़ रहा है। प्रैसवार्ता के दौरान अफ्तार अहमद, जमशेद बेग अली, सुल्तान, विक्की सलमानी, वाजिद उर्फ सोनू, सरफराज सलमानी, इकबाल अहमद, जावेद, आजम सलमानी, इंतजार अली, याकूब सलमानी, कल्लू सलमानी, तनवीर आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *