चार जेब कतरे दबोचे

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 17 मई। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्नान पर्व के दौरान टप्पेबाजी व जेबतराशी के इरादे से हरिद्वार आए चार जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। सभी पुरूष आरोपी यूपी के अलीगढ़ व महिला मैनपुरी जनपद की रहने वाली है। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड व पांच हजार की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है।

कोतवाली पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज एसआई मुकेशचन्द थलेड़ी सहकर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तिरछे पुल के समीप तीन पुरूषों व एक महिला पर शक होने पर पूछताछ व तलाशी ली तो उनके कब्जे से ब्लेड व नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गोपाल उर्फ धु्रवपाल पुत्र देवीराम व उमेश पुत्र महिपाल निवासी नरो थाना बिजयगढ़ अलीगढ़ यूपी, प्रेम किशोर पुत्र शांति स्वरूप निवासी ग्राम बरौला थाना वन्ना देवी अलीगढ़ यूपी व देवकी निवासी मैनपुरी यूपी बताया।

उन्होंने बताया कि वे मेले व स्नान के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं की जेब काटने का काम करते हैं। पुलिस टीम में चैकी इंचार्ज मुकेशचन्द थलेड़ी, हेडकांस्टेबल राधाकृष्ण रतूड़ी, कांस्टेबल रविपन्त, अशोक सिंह, महिला कांस्टेबल राजरानी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *