ग्रामीण कल्याणकारी समिति ने किया अधिकारियों को सम्मानित

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 मई। ग्रामीण कल्याणकारी समिति ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया। फेरुपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी राजन सिंह, पथरी थाना प्रभारी सुखपाल सिंह मान, फेरुपुर चैकी इंचार्ज, एल आई यू इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट, सभी कॉन्स्टेबल, पोस्टमैन, सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता उत्तम सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी का अहम योगदान कर रहे है।

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दिनरात अथक मेहनत कर ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराया। कदम कदम पर वायरस के खतरे के बीच पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक, सफाई कर्मी अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। सीओ राजन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस एक लाइलाज बीमारी है।

सतर्कता व जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। लाॅकडाउन का पालन करे। बिना बेवजह घर से बाहर ना निकलें। माॅस्क पहनें और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें। ग्रामीणों ने लाॅकडाउन का पालन कर जिस प्रकार से सहयोग किया है, वह प्रशंसनीय है। प्रदेश सरकार व चिकित्सकों के प्रयासों से हरिद्वार जनपद में कोरोना नियंत्रण में है। संक्रमित पाए गए सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान जगपाल सिंह सैनी ,उत्तम सिंह चैहान, सतेंद्र चैहान, मनोज कुमार, तंजीम अली, संजय, समाजसेवी शेरअली आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *