लाॅकडाउन में नहीं ली कांग्रेस नेतृत्व ने हरिद्वार की सुध: अनिरूद्ध भाटी

Politics
Spread the love

अमरीश

भाजपा पार्षदांे ने बैठक कर कहा कि अनलाॅक के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को आई हरिद्वार की याद

हरिद्वार, 12 जून। अनलाॅक के पश्चात जब हरिद्वारवासी पुनः अपने दैनिक कार्यों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुनः प्रारम्भ करने के प्रयास में जुटे हैं तब कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने हरिद्वारवासियों की सुध ली है। भाजपा पार्षदों ने ललतारौ पुल स्थित पार्षद अनिरूद्ध भाटी के कार्यालय पर बैठक कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के हरिद्वार आगमन को राजनीतिक नौटंकी करार दिया। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जब 23 मार्च को लाॅकडाउन लगने के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने हरिद्वार की सुध नहीं ली।

जब भाजपा कार्यकत्र्ता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में घर-घर जाकर भोजन वितरित कर रहे थे तथा उसके पश्चात जब लाॅकडाउन बढ़ा तो भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने कच्चा राशन, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क वितरित कर हरिद्वारवासियों को कोरोना से संघर्ष करने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए सेवा की मिसाल कायम की। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अब अनलाॅक की स्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को हरिद्वारवासियों की याद आयी है। उनके द्वारा राशन वितरण का कार्य कांग्रेस की हरिद्वार विरोधी मानसिकता व उपेक्षा का परिचायक है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस ढोंग को हरिद्वार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। पार्षद अनिल मिश्रा व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि अपनी जान की परवाह न कर जब विगत तीन माह से भाजपा कार्यकत्र्ता हरिद्वार की जनता के सुख-दुख के सहभागी बने हुए थे तब कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व व बड़े नेताओं को हरिद्वार की याद नहीं आयी। अब अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए उनके प्रदेश अध्यक्ष राशन बांटने की नौंटकी कर रहे हैं। पार्षद विनित जौली व पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी का काल सेवा का काल था। तब कांग्रेस के बड़े नेता अपने घरों में आराम फरमा रहे थे।

ऐसे में सच्चे जनसेवक के रूप में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वारवासियों को अपना परिवार मानकर कार्यकत्र्ताओं की टीम का सहयोग लेकर अतुलनीय सेवा कार्य किये। कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व अपनी खीझ मिटाने के लिए अनलाॅक में राशन बांटने का स्वांग रच रहा है जिसे हरिद्वार की जनता भलीभांति समझ रही है। इस अवसर पर पार्षद विकास कुमार विक्की, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *