सड़कों की हालत नहीं सुधारने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 20 अगस्त। देर रात से लगातार हो रही बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं परेशानी भी झेलनी पड़ी। सड़को के गड्ढो में बरसाती पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्राम रोहालकी किशनपुर में मुख्य सड़क में गड्ढों में पानी भरने से लोगों को घरो में कैद होकर रह गए। ग्रामीण हिमांशु चौहान ने बताया कि मुख्य मार्ग की बेहद खराब स्थिति से न केवल ग्रामीण परेशान है।

बल्कि आसपास के गांवों के लोगो को भी आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हिमांशु चौहान ने बताया कि गांव की सड़को के अलावा मुख्य मार्ग भी खस्ताहाल हैं। लोक निर्माण विभाग की और से पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। अलीपुर रोहालकी, बोंगला रोहालकी मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़कों में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। बरसात का पानी गड्ढों में भरने से दुघर्टना होने का डर बना रहता है।

पानी भरा होने के चलते पता ही नहीं चलता सड़क में कहां गडढे हैं। उन्होंने बताया कि गड्ढों के कारण बरसात के मौसम में लोगो को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही हैं। विभाग की लापरवाही की वजह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। यदि जल्द सड़कों की हालत नहीं सुधारी गयी तो ग्रामीण आंदोलन की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के घेराव से भी ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *