गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्पर्श गंगा की टीम ने महर्षि कश्यप घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने अभियान में सम्मिलित सभी को दिए सैनिटाइजर 

हरिद्वार, 5 जुलाई। गुरू पूर्णिमा के अवसर प स्पर्श गंगा की टीम ने महर्षि कश्यप घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए गंगा घाट पर गंदगी का एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने सफाई अभियान में लेने वाले स्वयंसेवियों को सेनेटाइजर व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर विशाल गर्ग ने कहा कि गुरू पूर्णिमा का विशेष पर्व हमारे जीवन में महत्व रखता है।

गुरू परम्पराओं का निर्वहन ठीक रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पर्श गंगा की टीम नियमित रूप से गंगा घाटों पर सफाई अभियान चला रही है। कोरोना काल में भी निस्वार्थ सेवाभाव से स्पर्श गंगा टीम गंगा स्वच्छता का संदेश समाज को देती आ रही है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था की पहचान है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनजागरूकता जरूरी है।

सभी को नियमों का पालन करते हुए सरकार को सहयोग करना चाहिए। गंगा सफाई अभियान में भाग लेने वालों में प्रखर कश्यप, सुनैना शर्मा, रितिक चैहान, राहुल कश्यप, रोहित चैहान, सागर कश्यप, रवि, लक्ष्य सागर, कुमार दीप गुप्ता, प्राची, अंजलि, आशु, प्रिया, कार्तिक ठाकुर, ऋषभ मल्होत्रा  भावना, कार्तिक, नितिन, रजनी, मंजिली शर्मा, राधेश, आकाश शर्मा, तनु, राधिका, प्रिंस, जयप्रकाश, अमरदीप, सुनैना शर्मा, रंजीता, सीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *