गुरूद्वारा परिसर में लगाए शहतूत और आम के पौधे

Haridwar News Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण क्लीन एंड ग्रीन सोसाइटी ने पौधे लगाकर लोगांे को जागरूक किया। प्रेमनगर चैक के पास स्थित निर्मल विरक्त कुटिया ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर में शहतूत और आम के पौधे लगाए। इस अवसर पर गुरुद्वारे के प्रधान बाबा पंडत ने कहा कि सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को प्रदूषण से बचाना चाहिए। पहले सड़क और हाइवे के किनारे पर बड़े बड़े छायादार पेड़ होते थे। लेकिन सड़क चैड़ीकरण के नाम पर सभी काटे जा रहे हैं।

जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। संस्था के अध्यक्ष लव कुमार शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधे लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। संस्था द्वारा पर्यावरण के बचाव सम्बंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। भगत सिंह चैक पर भी संस्था द्वारा चार वर्ष पूर्व पौधे लगाए गए जो की अब चैराहे को निखार रहे। पौधे ऐसी जगह पर लगाए जाने चाहिए जहाँ उनका अच्छी तरह से रखरखाव हो। कई लोग पौधे लगाने के बाद उनको भूल जाते हैं। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। वृक्ष बनने से तक पौधों की देखभाल जरूरी है। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि आने वाले समय में काफी संख्या में जगह जगह पौधे लगाए जाएंगे।

जिसमें औषधि और छायादार पौधे भी होंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हरियाली रहती है। जिससे मौसम का संतुलन बना रहता है  और बारिश भी अच्छी होती है। किसी भी पौधे को सिर्फ लगाकर छोड़ना नहीं चाहिए। उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। समय समय पर पानी व खाद आदि भी देना चाहिए जिससे पौधा बड़ा हो और फूल फल दे। इस अवसर पर बाबा पंडत, लव शर्मा, अनूप सिद्धू, केशव तनेजा, सतपाल सिंह चैहान, विक्रम सिंह, ऋषि शर्मा, यश शर्मा, अमरदीप सिंह, अंकुर, ट्विंकल, आर्यन, अमरेंद्र सिंह, कुलजीत सिंह, हरपिंदर सिंह, हरजोत सिंह आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *