विडियो :-हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में फिर से दिखा गुलदार क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर/गौरव रसिक

रात के समय वन क्षेत्र की तरफ ना जाएं- रेंजर दिनेश नौडियाल

हरिद्वार, 4 फरवरी। राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगे आबादी क्षेत्रों में गुलदार देखने की खबरें आए दिन आ रही हैं। आए दिन गुलदार देखे जाने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अलर्ट हुई और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस मामले पर हरिद्वार वन विभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से उनके पास गुलदार देखे जाने की सूचना आ रही है। उनका कहना है कि जिन क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही हैं।

वह राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगा हुआ है। और यह संपूर्ण क्षेत्र बिल्कुल खुला है। यहां से जानवरों के मूवमेंट होते हैं। सिविल क्षेत्र में कोई तार बाड़ नहीं है ना ही किसी तरह की कोई दीवार है। और यदि दीवार भी हो तो भी गुलदार आ जाता है। उनका कहना है क्योंकि क्षेत्र राजाजी पार्क से लगा हुआ है। इसलिए यहां जानवरों का मूवमेंट आम बात है। रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि वन विभाग की टीमें क्षेत्र में गश्त करती रहती है। विशेषकर गुलदार के लिए अलग-अलग स्क्वायड बने हुए हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह स्टाफ भी बढ़ाने जा रहे हैं और यदि इस प्रकार की गुलदार देखने की कोई भी सूचना होगी तो उस पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

वहीं पब्लिक में विभाग की तरफ से लगातार जागरूकता प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजाजी पार्क की सीमा से जुड़े इलाकों में जगह जगह सूचना पट भी लगाए हुए हैं कि रात के समय वन क्षेत्र की तरफ ना जाएं और यदि जाना जरूरी भी हो तो सुरक्षा का ध्यान रखकर हाथ में टॉर्च लेकर और अकेले जाने की जगह दो-चार लोगों को साथ लेकर बहुत सावधानीपूर्वक जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुंभ के दृष्टिगत इस अवेयरनेस प्रोग्राम को और जोर शोर से चलाएंगे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेंगे और अपनी टीम को जन जन तक लेकर जाएंगे और जो भी सूचना है

मानव वन्यजीव संघर्ष नियम हेतु वह जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि जो मुख्य कुंभ क्षेत्र है यहां हाथी की आवाजाही बहुत ज्यादा है तो उसको लेकर विभाग ने एक कार्य योजना बनाई है। कार्य योजना में लगभग 42 किलोमीटर की सोलर फेंसिंग के ई-टेंडर की है जिसका 75 प्र्र्र्र्र्रतिशत कार्य हो चुका है और बाकी 25 प्र्र्र्र्र्रतिशत 10 से 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य योजना के तहत विभाग ने बैरागी कैंप से लेकर लक्सर फतवा तक सोलर फेंसिंग का काम किया और कहीं-कहीं पर पत्थरों की दीवार करवाई गई है। रेंजर का कहना है विभाग की तरफ से जितने भी सेफ्टी मेजर्स थे उनको धरातल पर उतार दिया गया है और आने वाले आठ दस दिन में सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि आने वाले समय में एक अच्छा कुंभ होगा और सबको सिक्योरिटी प्रदान करेंगे।

रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि विभाग ने जानकारी जुटाने के लिए 5 वॉचटावर जो कि श्यामपुर रेंज, रसियाबड़ और लक्सर रेंज में बनाए गए हैं। जिसमें विभाग के कर्मियों की तैनाती कर दी गई है और एंटी पोचिंग चैकियां बनाई है। जिनमें रात में विभाग के कर्मचारी तैनात रहते हैं। विभाग की सभी टीमें एक्शन में आ चुकी है और अच्छे कोआर्डिनेशन के साथ कार्य कर रही है ताकि आने वाले कुंभ में किसी भी वन्यजीव संबंधित घटना से डरने की जरूरत न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *