तनवीर
कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर कला में रात्रि घर में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर के सर पर गोली मारकर हत्या की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेबी कॉलोनी कनखल निवासी रविंदर उर्फ बबलू पुत्र ब्रजवीर पेशे से जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता है बबलू अपने कमरे में सो रहा था ।अचानक कमरे से तेज आवाज आई ।
परिजन हड़बड़ाहट में उठे बाहर वाले कमरे में बबलू की पत्नी राजबाला पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ बबलू पडा हुआ था। बबलू के सर पर करीब से गोली मारी गई ,बबलू का सर गोली लगने से खून से लथपथ हो गया था।जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर सीओ सिटी अभय सिंह पहुंचे पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है परिजनों से भी जानकारियां जुटाई जा रही है पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदिग्धों की तलाश में जुट गई है ।