दो जिंदा कारतूस, देसी तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Crime Uncategorized
Spread the love

राहत अंसारी


उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सतर्कता बरतने ,अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश व क्षेत्रधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ऐसे अपराधियों पर पूर्ण रूप से नकेल लगायी जा सके, इसके लिये लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक व सभी चौकी/ हल्का प्रभारियों के साथ चेतक पुलिसकर्मियों की टीमें बनाकर योजना बनाई गई है। अभियान चलाकर कार्यवाही भी की जा रही है।

इसी के चलते कब्रिस्तान रामपुर के पास सालियर जाने वाले रास्ते पर उप निरी0 लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को दो अभियुक्तो के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा ओर दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपियो के नाम बाबू पुत्र सुरेश कुमार निवासी सरस्वती विहार और आकाश राणा पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी ग्राम सुनहरा है।

पुलिस टीम मे उप0निरी0 लक्ष्मण सिंह , कॉन्स्टेबल जितेंद्र, संदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *