विशेष संवाददाता राजकुमार पाल
हरिद्वार, 17 नवम्बर। हरिद्वार के उद्यमी प्रदीप कुमार पाल को आइकॉनिक बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर-2025 पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रदीप कुमार पाल को यह पुरूस्कार उनके दो सफल व्यावसायिक उद्यमों द मंकी डपलिंग्स व स्टडी अब्रॉड इमिग्रेशन कंसलटेंट के लिए दिया गया है। रविवार को जयपुर के एक होटल में आयोजित ग्लोबल लेगेसी अवार्ड्स 2025 समारोह में बालीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने प्रदीप कुमार पाल को उनके उल्लेखनीय व्यावसायिक योगदान के लिए आइकॉनिक बिज़नेस लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर देश के कई गणमान्य व्यक्ति और उद्योग जगत के लीडर्स मौजूद रहे और प्रदीप कुमार पाल को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। प्रदीप कुमार पाल ने बताया कि द मंकी डंपलिंग्स फूड सेक्टर में एक लोकप्रिय और सफल ब्रांड है। जबकि स्टडी अब्रॉड इमिग्रेशन कंसलटेंट शिक्षा और प्रवासन परामर्श के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है।


