तनवीर
हरिद्वार, 12 मार्च। ईदगाह कमेटी ज्वाालापुर के पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर माहे रमजान एवं ईद के मौके पर मस्जिदों के आसपास साफ सफाई और प्रकाश की उपयुक्त व्यवस्था करने की मांग की है। ईदगाह के कमेटी सदर हाजी इरफान अंसारी, सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी, कोषाध्यक्ष हाजी मौहम्मद शमीम ने कहा कि माहे रमजान में सभी मुस्लिम धर्मावलम्बी रोजा रखकर इबादत करते हैं। मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदार नमाज अदा करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मस्जिदों के आसपास सफाई एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
हाजी नईम कुरैशी ने यह भी कहा कि आवारा कुत्तों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते सुबह की नमाज अदा करने जाने वाले लोगों को कुत्तों के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ती है। आवारा कुत्ते सड़कों पर रहते हैं। आवारा कुत्तों पर भी नियंत्रण लगाया जाए। उन्होंने ईदगाह रोड़ आदि पर पैचवर्क कराने की मांग की। साथ ही जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। जिससे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।


