विडियो :-पहाड़ी महासभा ने मनाया उत्तरायणी महोत्सव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 जनवरी। पहाड़ी महासभा की और से उत्तरायणी महोत्सव धूमधाम से मनाय गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ऑडिटारियम में आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक अमित सागर द्वारा प्रस्तुत चेत की चेतयाली पर दर्शक खूब थिरके। मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखारियाल निशंक ने उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन करने के लिए पहाड़ी महासभा को बधाई देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने के लिए इस प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक गायक अमित सागर ने मां धारी देवी की डोली यात्रा और हेला बाबा भैरो जागर के साथ किया।

कार्यक्रम में अमित सागर ने कई गीत प्रस्तुत किए। अमित सागर के सुपर हिट गीत चेत की चेतयाला पर सभी जमकर झूमे। इस दौरान पहाड़ी महासभा की और से पर्वतीय समाज के छात्र, खिलाड़ी, पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक एवं अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, श्रीमंहत रघुवीरदास, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामंत्री इंदर सिंह रावत, योगेश पांड,े राजेंद्र भट्ट, भुवनेश पाठक, पार्षद विवेक उनियाल, अनुराग भदानी, देवेंद्र चावला, मुकुल जोशी, दिनेश जोशी, मधुसूदन थपलियाल, जेपी बडोनी, दीपक नौटियाल, विजय गवाडी, निर्दोष, अनूप जोशी, शैलेंद्र रावत, प्रदीप जोशी, जेपी जुयाल, धर्मपाल ठेकेदार, दीपक जखमोला, मनीष रावत, दीपक पांडे, विश्वबंधु बाली, प्रभात घिल्डियाल, रवि बेलवाल, रीता चमोली, मन्नू रावत, निशा नौटियाल, ब्लाक प्रमुख आशा नेगी, विधायक अनूप रावत, डा.सुनील जोशी, सुरजीत सिंह पवार, ओमप्रकाश जमदग्नि, डॉ.विशाल गर्ग, पहड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामंत्री इंद्र सिंह रावत, दिनेश जोशी, राजेंद्र भटट, योगेश पांडेए, मनोज गहतोड़ी, महिला महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, तरुण व्यास, गीता नेगी पंडित पदम प्रकाश सूबेदी, सतपाल ब्रह्मचारी, मनोज डोभाल, हिमांशु बहुगुणा, रमेश पंत, दिनेश लखेरा, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *