तनवीर
हरिद्वार, 19 दिसम्बर। ज्वालापुर स्थित माता वैष्णो देवी बाल विद्या मंदिर के संयुक्त सचिव सुनील अरोड़ा ने सीओ यातायात को पत्र लिखकर चौक बाजार मुख्य मार्ग से पांवधोई की और जाने वाले मार्ग पर भारी और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में सुनील अरोड़ा ने बताया है कि भारी और ओवरलोड वाहनों की वजह से स्कूल के बच्चों को खतरा बना रहता है। इसलिए सवेेरे स्कूल के समय एवं दोपहर डेढ़ से 3 बजे के बीच ओवरलोड एवं भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगनी चाहिए।
सुनील अरोड़ा ने कहा कि मार्ग पर कई स्कूल हैं। मार्ग पर ट्रक, ट्रैक्टर आदि चलने से स्कूली बच्चों के साथ दुघर्टना के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन को बच्चों के स्कूल आने एवं छुट्टी के समय बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ स्कूल की समयावधि में यातायात पुलिसकर्मी की तैनाती करनी चाहिए। जिससे यातायात सही रूप से संचालित हो सके।


