हरिद्वारवासियों को होगी निर्बाध पेयजल की आपूर्ति: मुकेश कौशिक

Business Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 02 मार्च। लम्बे समय से श्रवणनाथ नगर, निर्मला छावनी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी और ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली के प्रयास से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा इस क्षेत्र के लिए ट्यूबबेल निर्माण का प्रस्ताव पास कराया गया।
क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु ललतारो पुल पार्क में जल संस्थान के द्वारा बनाए जा रहे 2000 एलपीएम के ट्यूबबेल निर्माण कार्य का शुभारम्भ मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि इस ट्यूबबेल के निर्माण से श्रवणनाथ नगर, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, काशीपुरा, ब्रह्मपुरी, झलकारी बस्ती, गुजराती बस्ती, ललतारौ पुल, निर्मला छावनी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था होगी। जल्द ही यह ट्यूबबेल इन समूचे क्षेत्रों में 24 घंटे जलापूर्ति करेगा जिससे क्षेत्र में पेयजल का संकट दूर होगा।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सच्चे विकास पुरूष हैं। क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली के प्रयास से मदन कौशिक जी ने क्षेत्रवासियों को ट्यूबबेल का तोहफा दिया है इससे जहां क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर होगी वहीं आगामी कुम्भ में इस क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी समुचित पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी।
क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने कहा कि लम्बे समय से क्षेत्रवासी पेयजल किल्लत से परेशान थे। क्षेत्रवासियों की परेशानी के दृष्टिगत शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी ने ट्यूबबेल निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवाकर क्षेत्रवासियों का दिल जीतने का कार्य किया है।
जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित है। विकास कार्यों की श्रृंखला में यह ट्यूबबेल निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध करायेगा।
इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता नरेश पाल, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, पार्षद विकास कुमार, पार्षद ललित रावत, प्रांतीय नेता व्यापार मंडल कैलाश केशवानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गौड़, दीपक शर्मा, दिनेश पांडे, रोहित शुक्ला, पूनम माखन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजू वधावन, सोमनाथ, पिंटू, नितिन रॉय, पंडित गोपाल कृष्ण बडोला, सचिन बेनीवाल, सुनील तलवार, अमित शर्मा, अभिषेक गौड़, वार्ड प्रभारी अजय शर्मा, अनुराग मिश्रा, रवि सागर समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *