अंतिम चरण में कांवड़मय हुई धर्मनगरी,हर ओर गूंज रहे बम-बोल के जयकारे,देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 जुलाई। कांवड़ मेले के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ धर्मनगरी पूरी तरह कांवड़मय हो गयी है। हर और पैरों में घुघंरू बांधे बोल बम के जयकारे लगाते कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों, बाजारों में कांवड़ियों की भीड़ नजर आ रही है। जलाभिषेक का समय नजदीक आने के साथ कांवड़िएं तेजी से वापसी कर रहे हैं। जल लेकर पैदल लौटने वाले कांवड़ियों की वापसी तेज होने के साथ निर्धारित घंटों में वापसी का बैनर और डीजे लगाए हजारों डाक कांवड़ वाहन हरिद्वार पहुंच गए हैं।

बड़े वाहनों के साथ दोपहिया सवार कांवड़िएं भी पहुंचने लगे हैं। बृहष्पतिवार तक लाखों डाक कांवड़िए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। जो कि अगले दो दिनों में वापसी करेंगे। डाक कांवड़ वाहनों के लिए निर्धारित बैरागी कैंप समेत तमाम पार्किग कावंड़ वाहनों से भर गयी हैं। इसके बावजूद कांवड़ियों का आगमन लगातार हो रहा है। आगमन के साथ कांवड़ियों की वापसी भी लगातार हो रही है। नहर पटरी और हाईवे के अलावा कांवड़िएं शहर के अंदर से होते हुए भी वापसी कर रहे हैं।

भारी बरसात भी कांवड़ियों के कदम नहीं रोक पा रही है। सवेरे भारी बरसात से चंद्राचार्य चैक पर हुए जलभराव के बीच से भी कांवड़िएं लगातार वापस लौटते रहे। प्रशासन के अनुसार अब तक दो करोड़ से अधिक कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट चुके हैं। मेले शेष अंतिम दिनों में कांवड़ियों की संख्या पांच करोड़ से ऊपर पहुंचने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *