हिंदी फीचर फिल्म कलरव के विशेष शो का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 जनवरी। माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म कलरव को स्पेशल शो सिडकुल स्थित पेंटागन माॅल में आयोजित किया गया। शो का उद्घाटन पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति चेयरमेन वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चोपड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बड़ोनी, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। सत्य आॅनलाईन प्रोडक्शन के निर्देशक व कलरव की शूटिंग के दौरान विशेष सहयोग करने वाले पुरूषोत्तम शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सभी अतिथीयों का स्वागत किया।

राकेश धामी द्वारा निर्मित एवं जगदीश भारती द्वारा निर्देशित कलरव की शूटिंग गंगोत्री, हर्षिल, उत्तरकाशी, चंबा, टिहरी, नरेंद्र नगर, डोगरा घाटी, ऋषिकेश, हरिद्वार में की गयी। फिल्म में कुंभ मेला 2022 के साथ कोरोना काल की पीड़ा को भी दर्शाया गया है। पूर्व मंडी समिति चेयरमैन भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि फिल्म में उत्तराखंड की संस्कृति के साथ मां गंगा के अंचल में बसे गांव शहर दर्शाए गए हैं। जिससे उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आम लोगों को मां गंगा की भौगोलिक परिस्थितियों के साथ उत्तराखण्ड की संस्कृति को समझने के लिए तड़क-भड़क से दूर कलरव को जरूर देखना चाहिए। स्पेशल शो देखने वालों में श्रमिक कल्याण परिषद के जिला महामंत्री कुंवर सिंह मंडवाल, पूर्वांचल सभा के सभापति मनोज कुमार मंडल, चंदन सिंह रावत, डीपी सिंह, योगेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *